IPL 2025: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत से बदली पॉइंट्स टेबल की तस्वीर, KKR पर संकट गहराया, CSK लगभग बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीज़न के अब तक 39 मुकाबले हो चुके हैं और प्लेऑफ की दौड़ में रोमांच चरम पर है। सोमवार को गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराकर टॉप-4 की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाया।
गिल की कप्तानी पारी, गुजरात ने मारी बाज़ीकोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 198/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 90 रन, साई सुदर्शन ने 52 रन और जोस बटलर ने नाबाद 41 रन बनाकर टीम को मज़बूती दी।
जवाब में KKR की टीम 158 रन पर ढेर हो गई। अजिंक्य रहाणे ने जरूर 50 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इस हार के बाद कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें खतरे में पड़ गई हैं।
कोलकाता की टीम 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट भी खराब हो चुका है। अगर KKR को टॉप-4 में पहुंचना है तो उसे अपने बचे 6 मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। एक और हार उसे IPL 2025 से बाहर कर सकती है।
CSK की उम्मीदें लगभग खत्मचेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीज़न बेहद खराब रहा है। 2 जीत और 7 हार के साथ टीम अंतिम स्थान (10वें) पर है। अब CSK के पास सिर्फ 5 मुकाबले बचे हैं, और वो ज्यादा से ज्यादा 16 अंक हासिल कर सकती है।
लेकिन टॉप 5 टीमें पहले ही 10 अंक या उससे अधिक जुटा चुकी हैं। ऐसे में MS धोनी की टीम का प्लेऑफ का सपना टूटता नजर आ रहा है।
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दे किया आमेर किले का दीदार, सीएम भजनलाल ने किया स्वागत
सुल्तानपुर के किशोरी से जौनपुर के 5 नाबालिग लड़कों ने किया रेप, पीड़िता की हालत गंभीर, सभी आरोपी गिरफ्तार
2025 में शुरू होगी आमिर खान की 'महाभारत', कई डायरेक्टर्स होंगे शामिल
राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा टला, बस में आग से मची भगदड़, सभी यात्री सुरक्षित
New Honda SP 160 Launched: Sporty Look, Upgraded Features & Excellent Mileage in Budget Segment